Home » ब्रेकिंग » कृषक इंटर कॉलेज मवाना के छात्रों में हुआ झगड़ा

कृषक इंटर कॉलेज मवाना के छात्रों में हुआ झगड़ा

कृषक इंटर कॉलेज मवाना के छात्रों में हुआ झगड़ा

एक हुआ घायल बाकी भीड़ इकट्ठा होता देख हुए फरार।

ग्राम भैंसा निवासी सलीम पुत्र शब्बीर ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी का लड़का मोहम्मद दानिश पुत्र सलीम जो कक्षा 12 में कृषक इंटर कॉलेज मवाना का छात्र है प्रतिदिन की भांति आज भी प्रार्थी का लड़का पढ़ने के लिए कॉलेज आया था मोहम्मद दानिश काली से पढ़ कर वापस अपने गांव जा रहा था तो जैसे ही कॉलेज से निकला तो फलावदा रोड पर जीशान पुत्र फारूक मामन सुहेल पुत्र सुख के ग्राम भैंसा वरुण पुत्र हरिकृष्ण अन्य 5,6 अज्ञात लड़कों ने अपने हाथों में लाठी डंडे लोहे की रोड आदि लिए हुए मिले लड़के को रास्ते में रोक कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए सभी ने एक राय होकर मारपीट शुरू कर दी लड़के की की पुकार की आवाज सुनकर वहां पर बीड़ी खट्टा हो गई भीड़ को देख सभी लड़के धमकी देते हुए फरार हो गए मवाना पुलिस कोई चीज की सूचना किसी ने दी मौके पर मवाना थाना पुलिस के दीवानों ने मुंह के पर पहुंचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तहरीर देते हुए मेडिकल परीक्षण कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग रठ 

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News