अज्ञात कार चालक ने बाइक पर सवार बहन भाई को किया घायल ।
नगर मवाना ग्राम नंगला हरू से मवाना आ रहे पीड़ित बाइक सवार को कार चालक ने घायल किया । इस दौरान पीड़ित महिलाएं और दो बच्चे हुऐ घायल जिसे ई-रिक्शा सहायता से प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया । और प्राप्त जानकारी अनुसार पता चला है कि ग्राम नंगला हरू से मवाना आ रहे। बाइक चालक को फलावदा रोड से रोग साइड आ रहे। कार चालक ने मारी टक्कर जिसमे पीड़ित में से एक महिला और दो बच्चे घायल हो गई। जिसके चलते पत्नी शहाना उर्फ़ पति माफॆत रिजवी और दो बच्चे एक युवती जूबलिया लड़का मौ० अली को वहां रागिरो ने ई- रिक्शा सहायता से प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती कराया ।
पीड़ित य गाड़ी सवार के परिजनों की जानकारी निकाली तो दोनों ही मौके पर फैसले को तैयार हो गए। कार्रवाई ना करते हुए दोनों अपने-अपने घरों को चले गए।
संवादाता मेरठ मवाना