अधिवक्ताओं के प्रदर्शन बाद सिपाही हुआ लाइन हाजिर बैठाई विभागीय जांच।
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
कुंडा प्रतापगढ़। कुंडा तहसील के अधिवक्ता अखिलेश यादव के साथ दो जनवरी को कोतवाली के सिपाही मोरध्वज ने अधिवक्ता को अशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की। जिसको लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सम्मान को लेकर सिपाही पर मुकदमा दर्ज और निलंबित करने की बात को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सिपाही के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। शुक्रवार को भी तहसील अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी महामंत्री दयाशंकर मिश्र की अगवाई में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने तहसील गेट में ताला लगाकर बाहर निकलकर जमकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। हंगामे को देखते हुए एसडीएम भरत राम सीओ अजीत सिंह कोतवाल सत्येंद्र सिंह अधिवक्ताओं को समझाने में जुट गए। लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए। अधिवक्ताओं ने फोन से एसपी और डीएम से शिकायत की कहां कार्रवाई न होने पर तहसील गेट का ताला नहीं खोला जाएगा। फौरन एसपी डॉ. अनिल कुमार कुंडा पहुंचे मामले को समझने के बाद अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। देर रात सिपाही को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया। और सिपाही के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी। यह कार्रवाई होने के बाद शनिवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत दिखा। कोतवाल ने बताया सिपाही के ऊपर कारवाई की गई। जाँच बैठा दी गई रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं के सम्मान पर आंच नहीं आएगी।
इसे भी पढ़ें 52 साल पुरानी एंबेसडर से महाकुंभ पहुंचे एंबेसडर बाबा