Home » क्राइम » दबंग भू-माफियाओं के आगे नतमस्तक हुए तहसील के अधिकारी

दबंग भू-माफियाओं के आगे नतमस्तक हुए तहसील के अधिकारी

दबंग भू-माफियाओं के आगे नतमस्तक हुए तहसील से लेकर जिले तक के छोटे बड़े अधिकारी।

यूपी का बड़का जिला प्रतापगढ़ वैसे तो आए दिन हमेशा चर्चाओं में बना रहता है परंतु इस बार चर्चा कुछ अलग ही तरह की है जहां पर दबंगों द्वारा तालाबी जमीन को ही कब्जा कर लिया गया वह भी दो-चार 10 विश्वा नहीं पूरे 8 बीघा तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही।

लगातार शिकायतों के बाद भी जैसे कोबरा की बिरई सूंघा दी गई हो फन काढ़े खड़े है लेकिन काट नहीं सकते इसका मतलब यही निकलता है कि किसी माहिर बंगाली के द्वारा तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारियों की कोबरा नुमा गर्दन जमकर पकड़ ली गई है।

फिलहाल समझदार के लिए इशारा काफी होता है आइए बात करते हैं पूरे मामले की। तहसील कुंडा के अंतर्गत बिहार ब्लॉक में खरगापुर के गाटा संख्या 79 जिसके 1.9280 हे. तालाब खाते मे दर्ज है, लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर ईदगाह और चबूतरा बन गया और एक तरफ प्राथमिक पाठशाला की बाउंड्री भी बन गयी धीरे-धीरे तालाब अपना अस्तित्व खोने की कगार पर है।

जहां प्रधानमंत्री जी के द्वारा अमृत मानसरोवर योजना के तहत अपना अस्तित्व खो चुके तालाबों को नया जीवन लाखों – करोड़ों रुपए खर्च कर दिलाया गया परंतु किया ही क्या जा सकता है जहां पर ऐसे दबंग भू माफियाओ और अधिकारियों की मिलीभगत से पुरानी धरोहरों तालाबों कुओं का अस्तित्व समाप्त कर दिया जाता है। यदि कोई शिकायत करने की हिम्मत भी करता है तो उसके हाथ लगता है 0=0

फिलहाल शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस मे की थी शिकायत लेकिन डीएम साहब के आदेश के बाद भी अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही। फिलहाल यहां पर किसी भी शिकायत का कोई असर नहीं पड़ता लेकर दौड़ते रहिए तहसील से जिले तक कागज मात्र कागज में ही सिमट कर रह जाती है सारी कार्यवाहियां अब देखा यह जाता है कि इस मामले में क्या कोई बड़ी कार्रवाई होती है क्या बाबा का बुलडोजर यहां भी एक्टिव होता है क्या अपने पीले शुभ हाथों से तालाब का जीर्णोद्धार हो सकेगा या महज कागज में ही सिमट कर रह जाएगी सारी कार्रवाई।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में शामिल सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मुनीष मिश्रा, सुधीर कुमार पांडे (उपाध्यक्ष) अंशु शुक्ला(भइया) सुदीप शुक्ला उर्फ मुरारी (उपाध्यक्ष) आचार्य अरुण पांडे, महेश पांडे, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, विनय शुक्ला, मयंक कक्कड़, विपिन शुक्ला, बृजेश कुमार शुक्ला, पंकज उपाध्याय, सचिन शुक्ला शुभम शुक्ला सानू मिश्रा रजनीश, वीरू, गोलू उपस्थित रहे।

संवाददाता अमित तिवारी

इसे भी पढ़ें अधिवक्ताओं के प्रदर्शन बाद सिपाही हुआ लाइन हाजिर बैठाई विभागीय जांच

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News