Home » मौसम » सदभावना फाउंडेशन ने किया गरीबों को वस्त्र वितरण

सदभावना फाउंडेशन ने किया गरीबों को वस्त्र वितरण   

सदभावना फाउंडेशन ने किया गरीबों को वस्त्र वितरण   

परीक्षितगढ़ सदभावना जाग्रति फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर पंचायत ऑफिस में लगाया रुक्मणि वस्त्र बाजार जिसका उद्देश्य है सम्मान के साथ लोगों की मदद करना फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने बताया ये बाजार हम प्रतिवर्ष दिसंबर और जनवरी में दो बार लगाते हैँ, जो सामान हमारे लिए अनुपयोगी होता है, शायद वो किसी की जरुरत पूरी कर,उसके जीवन को सवार सकता है, फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उप सचिव विभूति सक्सेना,सदस्य कुमकुम मित्तल, सचिन गुप्ता, अनीता गोस्वामी,पूनम आहूजा के द्वारा मिलने वालों से सामान इकठ्ठा किया जाता है और एक बाजार के रूप में लगाकर अपनी इच्छानुसार लोग सामान, कपडे, चूड़ी, श्रंगार का सामान, जूते, जैकेट शाल स्वेटर ले जाते हैँ परीक्षितगढ़ सचिव रेखा सैनी, कोषाध्यक्ष रजनी अग्रवाल, उपसचिव डॉली, मंत्री बॉबी वर्मा, युवा वोलेटियर ज्योति अग्रवाल पूरी शिद्दत से फाउंडेशन के सभी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और सेवा भाव की मिशाल प्रस्तुत कर रहे हैँ आज के कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष चैयरमेन हिटलर त्यागी और राजकुमार सिंह नगर संचालक (आर एस एस) ने अपने हाथो से वस्त्र बांटकर किया, संदीप गौतम और आशीष कुमार का बिशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम की अनुमति देने के लिए अधिशासी अभियंता मनोज शर्मा का आभार डॉ भावना शर्मा ने ज्ञापित किया, इस कार्यक्रम से मन को बहुत सुकून मिलता है व उपहार लेने वाले सभी के चेहरे प्रशंसा से खिल उठे चेयरमैन हिटलर त्यागी ने इस नेक कार्य के लिए पूरे सदभावना परिवार को बधाई दी और कहा ये सेवा भाव संस्कारों से मिलता है आप सभी बहुत नेक काम कर रहे हैँ सेवा भाव वाली ख़ुशी,साबिया,काजल अंजलि,कशिश,इशाना, शालू का विशेष सहयोग रहा

संवाददाता मेरठ परीक्षितगढ़

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News