Home » स्वास्थ्य » डीएम का सीएचसी निरीक्षण, डॉक्टर और एक्स-रे टेकनीशियन मिले नदारत

डीएम का सीएचसी निरीक्षण, डॉक्टर और एक्स-रे टेकनीशियन मिले नदारत

डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकने टेक्नीशियन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी राम लोलारख द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।

 

आपको बताते चलें जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत टी०बी० मरीजो के इलाज के सम्बन्ध में एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें तैनात एक्स-रे टेकनीशियन जय पाल सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित स्टाफ से पूछने पर बताया गया कि ये हमेशा अपनी ड्यूटी से नदारत रहते है, जिससे टी०बी० व अन्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी इनकी कार्य शैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है जिलाधिकारी ने लैब टेक्नीशियन द्वारा शासन की योजनाओं की अवहेलना करने एवं अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

इसे भी पढ़ें नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था धरना प्रदर्शन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News