Home » क्राइम » पीड़ित लाठी डंडों से किया घायल।

पीड़ित लाठी डंडों से किया घायल।

पीड़ित लाठी डंडों से किया घायल। 

थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग।

पीड़ित योगेन्द्र कुमार पुत्र वीर सिंह नि० ग्राम जन्धेडी थाना मवाना जि० मेरठ का रहने वाला हूँ। दिनांक 12.01.2025 समय सुबह करीब 10:00 बजे प्रार्थी का पुत्र निखिल अपने भतीजे को लेकर दुकान पर सामान लेने गया था। वहाँ पर नन्दू पुत्र गजेन्द्र भी आ गया तथा प्रार्थी के पुत्र के साथ गाली-गलौच करने लगा। तथा मारपीट पर उतारू हो गया प्रार्थी का पुत्र अपनी जान बचाकर अपने घर मे आ गया तभी थोडी देर बाद विकास उर्फ लालू व नन्दू पुत्रगण गजेन्द्र विशान्त पुत्र विजेन्द्र व आकाश पुत्र राजेन्द्र ग्रामवासी व दो अज्ञात व्यक्ति जिन्हे सामने आने पर पहचान लूगा नाम पता नामालूम अपने हाथ मे लाठी डण्डे व धारदार हथियार लेकर गाली-गलोच करते हुए जबरदस्ती प्रार्थी के घर में घुस आये तथा प्रार्थी के परिवार पर हमला कर दिया जिसमे प्रार्थी के पुत्र निखिल व भाई अंकुर के सिर हाथ में काफी गम्भीर चोट आयी शोर शराबा सुन कर मोहल्ले के नीटू व भूरा आदि व्यक्तिगत आ गये जिन्होने प्रार्थी के परिवार वालो की जान बचायी जाते वक्त उपरोक्त व्यक्तिगण कह गये कि साले चमार चमटटे आज तो इन लोगो ने बचा लिया मौका मिलते ही तुम्हे जान से मार देगे ।
प्रार्थना है कि प्रार्थी के पुत्र व भाई का डॉक्टरी कराकर तथा रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
पीड़ित
योगेन्द्र कुमार पुत्र वीर सिंह
नि० ग्राम जन्धेडी
थाना मवाना।
कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मवाना ने तुरंत प्रार्थना पत्र लेकर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य