नगर के मवाना बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से
परीक्षितगढ़ नगर के मवाना बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की घर के सामने ही अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नगर के मवाना बस स्टैंड निवासी महेश गिरी पुत्र मदन गिरी टायर पंचर का कार्य करता है रविवार रात अपने मकान से दुकान पर कुछ सामान लेने जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। महेश गिरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है उसकी पत्नी शशि व माता जगवती का रो-रो कर बुरा हाल है वही उसकी दो बेटे व एक बेटी है बेटी की शादी हो गई है जबकि बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार के सामने महेश की मौत के बाद आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
संवाददाता मेरठ परीक्षितगढ़