Home » धर्म » 90रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

90रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने
रक्तदान कैंप किया।

शाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के तत्वाधान में तहसील रोड स्थित रामलीला मैदान में ब्लड बैंक शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने रिबन काटकर किया शिविर में 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया वहीं रक्तदाताओं को मेडल प्रतिशत पत्र आदि देकर सम्मानित किया साइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के स्टाफ डॉक्टर इतखाब, सूरज कुमार मोहम्मद नाजिम मोहित बिराल प्रियंका शुभम आदि स्टाफ उपस्थितरहा।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS