Home » सूचना » मेरठ के अधिवक्ताओं ने मवाना थाने पहुंचकर

मेरठ के अधिवक्ताओं ने मवाना थाने पहुंचकर

मेरठ के अधिवक्ताओं ने मवाना थाने

पहुंचकर

कैसे की जानकारी करनी चाहिए तो पता चला

 किसी किसी किसी बड़े व्यक्ति के कहने पर छोड़ दिया गया है। 

इस बात को देखते हुए अधिवक्ताओं में गुस्से का इजहार किया।

मेरठ से वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा सुशील शर्मा एवं शुभम जैन एडवोकेट थाना मवाना पहुंचे और मुकदमा अपराध संख्या 99/2023 में 12 जनवरी 2024 को हुई गिरफ्तारी के बारे में पूछा तो जानकारी दी कि किसी बड़े व्यक्ति के कहने पर उसको छोड़ दिया है। इस बात पर मेरठ से आए अधिवक्ताओं गुस्सा हो गए और एडीजी मेरठ से इस बाबत शिकायत की जिसकी सूचना पाते ही ये खबर आला अधिकारियों में फैल गई। रामकुमार शर्मा ने बताया कि हमें ज्ञात हुआ था कि अभियुक्त उमेश गुप्ता उर्फ उमेश अग्रवाल की गिरफ्तारी हो गई थी जिसे मवाना न्यायालय के समक्ष पेश करना था। जिसकी रिमांड पर बहस हेतु आए थे पर यहां आकर पता चला कि अभियुक्त को सेटिंग से छोड़ दिया। आपको बताते चले कि पूर्व में फर्जीवाड़े में जमीनी वाद हेतु एक ग्रुप पर मुकदमा हुआ था जिसमें काफी लोग जेल में है जिसका मुकदमा अपराध संख्या 99/2023 है। उक्त मुकदमा फर्जीवाड़ा से जुड़ा हुआ है इसी जमीन से संबंध एक मुकदमा उपजिलाधिकारी मवाना के यहां विचाराधीन है जिसमें आज की तिथि नीयत थी। जिसमें उमेश उपस्थित हुआ परंतु पकड़ नहीं पाए। थानाध्यक्ष मवाना ने आश्वाशन दिया किया अभियुक्त उमेश की गिरफ्तारी आज ही करेंगे,मेरठ से आए अधिवक्ता ने रोष व्यक्त किया।

संवादाता मेरठ बवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS