सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल मे मंकर सक्रांति व लोहाड़ी के उपलक्ष में एक विशाल भंडारे का आयोजन
फोटो परिचय:-कार्यक्रम में भाग लेते हुए शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं
शाहपुर बटावली स्थित सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल मे मकर शक्रांति व लोहाड़ी के उपलक्ष मे एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया! भंडारे का शुभारम्भ ग्राम प्रधान बटावली गुरुबचन, ग्राम प्रधान शाहपुर जगपाल सिंह व संस्थान के निदेशक सोनू यादव एवं सलाहकार धीरू यादव ने संयुक्त रूप से किया। सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल के छात्र एवं अध्यापकों ने मिलकर एक विशाल भंडारा का आयोजन शिव मंदिर पर किया। सर्वप्रथम शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर पर भोग लगाकर भोले शंकर का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। क्षेत्र के समस्त लोगों ने बढ़-चढ़कर भंडारे में स्वादिष्ट खिचड़ी का आनंद लिया। भंडारे के सफल आयोजन में श्रीमती कोमल वर्मा, कुमारी अंजली त्यागी, श्रीमती चांदनी सैनी, श्रीमती पूजा, श्रीमती लता शर्मा, कुमारी सायरा कुमारी, सोफिया कुमारी, कुमारी सारिका, कुमारी साक्षी, कुमारी महजबी, अंकित कश्यप, हरेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र सैनी व कक्षा 8 के छात्र छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा।
संवादाता मेरठ बहसूमा