नगर पंचायत प्रशासन अझुवा ने महाकुंभ श्रद्धालुओं को कराया जलपान, जलपान कराए जाने के बाद श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान के लिए रवाना किया
अझुवा कौशांबी महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को नगर पंचायत प्रशासन अझुवा ने जलपान की व्यवस्था कराई है जहां श्रद्धालुओं को नगर के लोगों ने बढ़ चढ़कर जल पान कराया है और जल पान कराए जाने के बाद श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान के लिए रवाना किया गया है तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के सोमवार को प्रथम स्नान हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को नगर पंचायत अझुवा अध्यक्ष शांति देवी कुशवाहा और अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने जलपान करवा कर प्रथम स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से पुण्य प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु दूर-दूर से महाकुंभ में पहुंच रहे है उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए नगर पंचायत ने व्यवस्था की है आपको बता दें नगर पंचायत प्रशासन ने महा कुंभ में स्नान कर पुण्य लाभ हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अम्बर ढाबा के सामने यात्री शेड जलपान व श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए वार्ड नंबर 11 नेता नगर में व्यवस्था कर रखी है जहां श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं मौजूद है।
इसे भी पढ़ें शटडाउन लेकर लाइट बना रहा था लाइनमैन अचानक आई सप्लाई गंभीर रूप से हुआ घायल