व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके पीड़ित की अश्लील फोटो एडिट कर ब्लैकमेल कर रही थी कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के खैरागौर बारी समदा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी पुत्र वासुदेव तिवारी को 9 सितंबर 2023 को मोबाइल नंबर पर शिव कुमारी नाम की लड़की ने अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप ऐप पर वीडियो कॉल करके पीड़ित की अश्लील फोटो एडिट कर ब्लैकमेल कर रही थी उक्त शिवकुमारी के फोन करने के बाद एक व्यक्ति जो अपने आप को यूट्यूब का अधिकारी तथा नाम राहुल प्रसाद तिवारी शर्मा बात कर पीड़ित की एडिट कर बनाई गई फर्जी फोटो वायरल करने की धमकी दे दिया उक्त राहुल शर्मा के अलावा एक व्यक्ति आरएस पठानिया जो अपने आप को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अपने मोबाइल नंबर से फोन करके पीड़ित को जेल भेजने की धमकी देकर पीड़ित से अवैध धन उगाही की बात की इसके अतिरिक्त राहुल शर्मा युटुबर ने अपने मोबाइल नंबर से फोन कर पीड़ित की फोटो यूट्यूब इंटरनेशनल में वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित को डरा धमकाकर अवैध धन वसूली कर रहा है।
आपको बताते चलें जिसका निम्न विवरण है इस राज कस्तूरी को 11 सितंबर 2023 को यूपीआई के माध्यम से 32000 और उसी दिन दोबारा 32000 रुपया, पूजा मौर्य के अकाउंट में 11 सितंबर 2023 को गूगल पे से₹32000, धीरज कुमार के अकाउंट पर 12 सितंबर 2023 को 39000 और पुनः यूपीआई के माध्यम से एक लाख चालिस हजार और धीरज कुमार के कहने पर तीसरी बार 86000 भेज दिया 14 सितंबर 2023 को फिर ₹50000 भेज दिया लेकिन धीरज कुमार को संतोष नहीं हुआ और उसी दिन ₹30000 फिर मंगवाया और इसी दिनांक को ₹20000 फिर मंगाया इस प्रकार पीड़ित ने यूटीआई के माध्यम से ₹390000 अपने सम्मान बचाने के लिए पैसे भेज दिया उक्त घटना की जानकारी पीड़ित ने अंतू थाने में दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर और डाक से प्रेषित किया लेकिन कोई सुनाई नहीं की गई पुलिस से हार थक कर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय के आदेश पर हरकत में आई अंतू पुलिस ने सभी उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
अब यहां पर पुलिस पर सवाल उठ रहा है कि पीड़ित अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा अपने सम्मान बचाने के लिए गंवा दिया लेकिन पुलिस ने कोई सुनाई नहीं की जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस कार्रवाई न कर पीड़ित का साथ न देकर आरोपियों की मददगार है।
इसे भी पढ़ें लखनऊ में हत्यारों ने सुपारी लेकर गलती से दूसरे बेगुनाह टैक्सी चालक को उतारा मौत के घाट