Home » राजनीति » अधिकारी किसानों का उत्पीडन करेगा तो

अधिकारी किसानों का उत्पीडन करेगा तो

अधिकारी किसानों का उत्पीडन करेगा तो होगा उग्र आंदोलन भाकियू तोमर संजीव तोमर 

फोटो परिचय:-सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू तोमर संजीव तोमर

 

नगर के मो उच्चहल्ला सड़कवाला में भाकियू तोमर की एक सभा आयोजित हुई। जिसमें संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभा को संबोधित करते हुए भाकियू तोमर संजीव तोमर ने कहा कि संगठन ने हमेशा किसान मजदूर की लड़ाइयां लड़ी है। उन्होंने हमेशा संगठन में ईमानदारी से काम किया है। संगठन ने 6 प्रदेशों में अपना संगठन खड़ा हो चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों कि चाहे मिट्टी हो, चाहे बिजली हो, चाहें पेड़ो की समस्याओं हो इसका समाधान किया है। उन्होंने नागरिको से कहा कि एक संगठन ऐसा है जो हमेशा किसानों की लड़ाइयां लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों से रिश्वत लगा तो उस अधिकारी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने शुभम लांबा को युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, एतेशाम खान को जिला उपाध्यक्ष, ओमवीर राठी को नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। इस दौरान राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सिंह सांगवान, पवन त्यागी, एसपी सिंह, ऋषभ, चैयरमेन सचिन सुकड़ी, जितेंद्र राठी, सभासद अरुण जाटव, जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर निखिल चौधरी, प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी हनी चौधरी, तौफीक सैफी लोकेश सिरोही सिराजुद्दीन दीपक तोमर सोनू चौधरी दादी ने अपने विचार व्यक्त रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता रामवीर सिंह ने तथा संचालन इकपाल सिंह ने किया। सभा में मुख्य रूप से मास्टर हरपाल सिंह, सतबीर सिंह, हरवीर सिंह, जगबीर सिंह, सतपाल सिंह, बाबू गोस्वामी, सतीश कुमार, अनूप गिरी, बिंदर चहल, भूषण, फखरुद्दीन सैफी, मोहम्मद शकील, पप्पू चहल, रामवीर सिंह, राजू चहल, शिवकुमार, नीटू राठी, इंद्रजीत सिंह राठी, टीटू राठी, राजवीर सिंह, रामफल, नवबहार शर्मा, श्यामवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, अमित राठी, बिल्लू सिंह, अमित लांबा, सतबीर अहलावत, हरपाल सिंह, इनाम अब्बासी, अरसलान सलमानी, जावेद अल्वी आदि लोग शामिल रहे।

संवादाता मेरठ बहसूमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News