Home » शिक्षा » मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाराजा हरिश्चंद्र

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाराजा हरिश्चंद्र

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाराजा हरिश्चंद्र जयंती का आयोजन लक्ष्मी देवी डिग्री कॉलेज में किया गया प्रातः 10:00 बजे यज्ञ का आयोजन किया गया

 

पश्चात 12 विद्यार्थी हाई स्कूल 10 विद्यार्थी इंटरमीडिएट और 10 स्वजातीय सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार रस्तोगी तथा संचालन शैवाल दुबलिश ने किया।

प्रातः काल यज्ञ में अमित रस्तोगी मनोज रस्तोगी आशीष रस्तोगी अजय रस्तोगी से सपत्नीक की यजमान बने उसके पश्चात मंच पर कार्यक्रम अध्यक्ष पवन कुमार रस्तोगी मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राम अवतार कौशिक सुरेंद्र रस्तोगी बड़े गांव वाले नरेंद्र कुमार रस्तोगी एडवोकेट आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की।

उसके पश्चात अक्षत दुबलिश ने महाराजा हरिश्चंद्र की स्तुति प्रस्तुत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन रस्तोगी

कन्नू महामंत्री अमित रस्तोगी कोषाध्यक्ष प्रियंक रस्तोगी की घोषणा की गई।

साथ ही उन्हें एक माह के अंदर अपनी कमेटी पूर्ण करके सूची संरक्षकों को देने को कहा गया है।

रामावतार कौशिक ने वक्त के रूप में सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र के बनाए गए सिद्धांतों पर चलने को कहा उनकी सत्यवादिता ईमानदारी को अपने अंदर धारण कर समाज में नवनिर्माण कर संगठन को आगे बढ़ाने को कहा।

अपने अध्यक्ष भाषण में पवन कुमार रस्तोगी ने नई टीम को पूर्ण मनोयोग से अपनी कार्यकारिणी को बनाने और पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ समाज के काम करने को कहा शादी उन्होंने कहा कि अभी आप लोगों द्वारा समाज के एक युवा को जिसका एक्सीडेंट हो गया था जिस तरह उसका सहयोग किया उसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यापक गिरीश चंद्र रस्तोगी, समाजसेवी सुभाष रस्तोगी,

सुरेंद्र कुमार बड़े गांव वाले, सहित 10 लोगों को महाराजा हरिश्चंद्र रत्न देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष विपिन रस्तोगी उर्फ कन्नू, महामंत्री अमित रस्तोगी उर्फ बाले, कोषाध्यक्ष प्रियंक रस्तोगी उर्फ शानू,अमित रस्तोगी ,सचिन कौशिक, रजत कौशिक, मधुर कौशिक ,दीपक दुबलिश, मनोज रस्तोगी, हरिओम रस्तोगी,

आदि लोग उपस्थित रहे।

संवादाता मेरठ बवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News