मां ,बेटी, ने थाने पहुंचकर लगाई गुहार।
पूनम पत्नी कपिल ने मवाना थाने पहुंचकर थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थना का पति कपिल नशेड़ी की सबका व्यक्ति है पांच पुत्री एक पुत्र है आए दिन घर में मारपीट करता रहता है हम मेहनत मजदूरी करता घर का पालन पोषण कर रहे हैं फिर भी पति कपिल किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करता है बच्चों के साथ भी मारपीट अभद्र भाषा काम व्यवहार करता है प्रार्थनी के सास ससुर देवर बचाव में आए तो उनके साथ भी गैलिक रोज मारपीट की कपिल दारू के नशे में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है , पीड़िता ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई मुझे भी मेरे बच्चों की मदद की मांग की।
महिला कांस्टेबल ने पीड़िता की बात गहनता से सुनी और हलका इंचार्ज को इसकी जानकारी दी।
संवादाता मेरठ मवाना
Post Views: 42