Home » राजनीति » मवाना निवासी मौ0 अरमान खान जिला चेयरमैन बने।

मवाना निवासी मौ0 अरमान खान जिला चेयरमैन बने।  

मवाना निवासी मौ0 अरमान खान जिला चेयरमैन बने।
नई दिल्ली l नई दिल्ली के स्पीकर हॉल भारत का संविधान क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ समारोह अयोजित में मो0 अरमान खान ज़िलाचेयर पर्सन शपथ ग्रह की जो मवाना नगर में रहने वाले हैं शपथ में उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद शाह आलम सहीत उनके साथियों की देख रेख में कार्यक्रम संचलक अश्रुति तिवारी ऐवम कुशल संचlलन किया l कार्ये क्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति के निजी तत्कालिन सचिव सत्यवीर सिंह राणा, डॉ0 विजय जॉली विधायक भारतीय जनता पार्टी, आशुतोष दीक्षित, आनंद कुमार , डॉ0 अजीत औझा, सुरेश शास्त्री अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली, शहबाज खान फिल्म अभी नेता, रिजवान डेनियल फिल्म निर्माता , राज कुमार मान आदि अतिथियों ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l मुख्य नियत्रक आसिफ इब्राहिम हसन, राज्य चेयरपर्सन अभिलाष दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहें l शपथ समारोह की आए हुए अतिथियो में देश के बेरोजगारी गरीबी एवं भ्रष्टाचार मुख्य समस्या है समस्याओ क्l निस्तारन जन जागृति अभियान के माध्यम से ही किया जा सकता है l

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS