Home » दुर्घटना » बाइक कर की भिड़ंत में बाइक सवार हुआ घायल।

बाइक कर की भिड़ंत में बाइक सवार हुआ घायल।

बाइक कर की भिड़ंत में बाइक सवार हुआ घायल।घायल बाइक सवार को मेरठ के ऐप्स नौवा अस्पताल में भर्ती कराया हालत है गंभीर।

 

शेर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी बिसौला ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देखकर बताया प्रार्थी का पुत्र राहुल अपनी बाइक से बाइक में कर चालक ने अप 16 एक के 03 9 5 जो कर का नंबर है पीछे से बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगने से राहुल पुत्र शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको मेरठ के ऐप्स नवा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके सर में गंभीर चोट आई है मेरे पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
घायल के परिजनों ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देखकर मदद की गुहार लगाई।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य