महोत्सव में श्री दुर्गा स्तुति पाठ का आयोजन
परीक्षितगढ़ अखिल विद्या समिति के तत्वाधान में नगर में चल रहे महोत्सव में श्री दुर्गा स्तुति पाठ का आयोजन किया गया जिसमें श्री दुर्गा जागरण मण्डल के कृष्ण गोपाल शर्मा, रामनारायन शर्मा, ओमप्रकाश नागर ने भजन भी प्रस्तुत किये समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार रुहेला ने बताया कि श्री दुर्गा स्तुति श्री दुर्गा सप्तशती, मार्कण्डेय पुराण का हिस्सा है इसमें महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का वर्णन किया जाता है इसके पाठ से भक्त को आरोग्य, सुख-समृद्धि और शत्रुओं पर जीत मिलती है इस अवसर पर पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी,मोहिनी वर्मा,योगेश नन्दनी, रिंकू सिंह, उर्मिला, सुषमा देवी, रितु गौतम, भावना,अमन, अंकुर दीप, राम शर्मा, बबलू, नरेंद्र शर्मा, संतराम सैनी, वरुण रुहेला आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता मेरठ परीक्षितगढ़
Post Views: 51