मवाना शुगर वर्क मवाना में गणना डालने आ रहे ओवरलोड ओवर हाईट होने के कारण पलट गया।
हो सकता था बड़ा हादसा।
मवाना कस्बे के किला रोड पर मां भद्रकाली वाले रास्ते पर मवाना शुगर वर्क में गणना डालने आ रहे ओवरलोड ट्रक आवर हाइट के पलटने से 33000 की लाइन के खंभे भी टूट कर गिर गए यह गलीमत रही थी कोई वहां इसकी चपेट में नहीं आया अगर इसकी चपेट में कोई वहां आ जाता तो शायद बड़ी घटना हो सकती थी 35000 की लाइन टूटने ट्रक में करंट नहीं उतरा यह भी एक बड़ा आशीर्वाद रहा अन्यथा ट्रक चालक में कंडक्टर दोनों ही ईश्वर को प्यार हो जाते, मवाना शुगर वर्क में डालने आने वाले ट्रक चालकों की धर्मी बढ़ती ही जा रही है अभी कुछ समय पहले भी किला रोड, भद्रकाली वाली रोड पर भी ट्रक पलटा था इससे भी इ इससे ट्रक चालकों ने सीख नहीं ली ओवरलोड एवं आवर हाइट अधिक गाना धोने के चक्कर में यह अपनी जान को एवं अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
परिवहन विभाग पूरी तरह से आंख मूंदे बैठा है नगर में ओवरलोड ट्रक आवर हाइट गुजरते हैं लेकिन परिवहन विभाग तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा प्रशासन भी आंख मूंदे बैठा है क्या किसी घटना के इंतजार में है पहले भी कहीं घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन शासन प्रशासन के अधिकारी मौन हो गया है।
गुढ़ा फाइटर की विद्युत लाइन भी बाधित हुई है मीवा के किसान अनुज भाटी ने फोन कर बताया ना कुटी काटी जा रही है नकली पशुओं को पानी पिलाया जा रहा है सभी का बुरा हाल है।
जेसीबी की मदद से गानों को दूसरे ट्रक में भरकर शुगर मिल पहुंचा जा रहा है।
संवाददाता मेरठ मवाना