Home » सूचना » ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को नगर पंचायत ने बाटा कंबल

ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को नगर पंचायत ने बाटा कंबल

ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को नगर पंचायत ने बाटा कंबल

संवादाता मोहम्मद बेलाल

लालगोपालगंज प्रयागराज: कड़े के की ठंड में गरीब व्यक्ति अपने आप को बेसहारा महसूस कर रहे हैं उसी को देखते हुए नगर पंचायत में असहाय व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया साथ ही वार्ड के सभी सभासदों के क्षेत्र में निर्धन परिवारों को कंबल दिया गया। हालांकि शान द्वारा आया हुआ अलाव के नाम पर लकड़ियां भी कस्बे में जगह-जगह गिराई गई उसके साथ परिवार को रात में सोने के लिए कंबल का भी वितरण किया ।

वहीं सभासद स्वाति केसरवानी ने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन न होने से वह ठिठुर रहे है मैं ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा। कंबल वितरण हर ठंड में अपने क्षेत्र के लोगों को करता रहूंगा वह शासन की ओर से आए या न आए। इस अवसर पर समाजसेवी अजीत गुप्ता ने कहा कि मैं जीवन भर गरीबों की सेवा करता रहूंगा इतना ही नहीं उनकी समय-समय पर आर्थिक सहायता भी करता रहूंगा।गरीबों की सेवा करना भगवान की पूजा अर्चना से बढ़कर है। समाजसेवी ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि पूरे नगर पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाएंगे विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें दूसरों आरोप लगाने वाले कृषि विभाग के कर्मचारी ही ताला तोड़कर किए चोरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS