दो वाहनों के जोरदार टक्कर से चालक बुरी तरह जख्मी
लालगोपालगंज प्रयागराज: ठंड के आगोश में आकर दो वाहन आपस में भीड़ गए जिसमें चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बचाव करते हुए चालक की हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह घटना लखनऊ राजमार्ग के लालगोपालगंज कठुआ पुल समीप पेट्रोल पंप पर भीषण टक्कर हुआ जोकि बड़ी वाहन डाक पार्सल प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही थी वहीं दूसरी वाहन लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रही थी कठुआ पुल समीप पेट्रोल पंप के समीप पहुंची थी कि सामने से आ रही वाहन में जोरदार टक्कर हो गया जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ़सीस करते हुए वाहनों को कब्जे में लेकर घायल वाहन चालकों को एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाकर आवागमन चालू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना ज्यादा ठंड से वाहन चालक आपस में अनियंत्रित हो कर भीड़ गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार से अन्य लोगों को नुकसान नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें क्या नारायण गुरु सनातन धर्म का हिस्सा हैं?