Home » क्राइम » ए एल कन्वेंट स्कूल के बस के ड्राइवर को फुरकान ने अपने साथियों के साथ मारपीट कर किया लहुलूहान

ए एल कन्वेंट स्कूल के बस के ड्राइवर को फुरकान ने अपने साथियों के साथ मारपीट कर किया लहुलूहान

बस ड्राइवर ने इलेक्ट्रीशियन बरदहाई रोड बस को लेकर गए जहां फुरकान के दो लड़के काम कर रहे थे काम के दौरान बहस हो गई और मारकर लहुलूहान कर दिया 

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो रोड निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ बनवारी लाल पुत्र स्वर्गीय श्री राम ए एल कन्वेंट स्कूल के प्रबंधक हैं 15 जनवरी 2025 को दोपहर समय लगभग 2:00 बजे स्कूल की बस की स्विच खराब हो गई जिसको बनवाने के लिए ड्राइवर संदीप कुमार ने फुरकान ऑटो इलेक्ट्रीशियन बरदहाई करारी रोड बस को लेकर गए जहां फुरकान अहमद के दो लड़के काम कर रहे थे काम के दौरान बहस हो गई।

आपको बताते चलें दोनों लड़कों ने फोन करके आमिर फुरकान सानू और 7 से 8 अज्ञात लड़कों को बुलाकर संदीप के ऊपर एकाएक टूट पड़े और मारपीट शुरू कर दिए ड्राइवर संदीप कुमार लहू लुहान होकर बेहोश हो गया मोहल्ले वालों के बीच बचाव करने के बाद सभी लोग अपनी-अपनी मोटर साइकिल लेकर भाग गए घटना स्कूल के पास की है। विद्यालय के प्रबंधक ने मंझनपुर थाने में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें घायल युवक का इलाज के दौरान मृत्यु

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News