Home » सूचना » सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की अवैध संपति होगी जब्त

सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की अवैध संपति होगी जब्त

प्रतापगढ़ के एसपी गुंडा माफिया पर सख्त हुए गैगेस्टर एक्ट के तहत कुंडा सर्किल में अवैध संपत्ति जब्त करने का फरमान हुआ जारी- एसपी

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के 8 प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया व उनके सदस्यों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गए, जिसके क्रम में एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी किया कलाप निवारण अधिनियम-1986 की धारा-14 की उप धारा-01 के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए है।

माफिया का नाम-

1 सुधाकर सिंह निवासी पुरमई सुल्तानपुर, थाना महेशगंज

2– प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीमन सिंह निवासी टिकरिया बुजुर्ग कनावां, थाना कुण्डा

3– शेखर उर्फ राज प्रताप सिंह निवासी शकरदहा, थाना बाघराय

4– अनूप सिंह निवासी धौरेहट, थाना संग्रामगढ़

5– राजू यादव पुत्र कड़ेदीन यादव, निवासी गोतनी, थाना मानिकपुर

6– गुलशन यादव पुत्र सुन्दर लाल यादव, निवासी मऊदारा, थाना मानिकपुर

7– मनोज तिवारी पुत्र राम दुलारे तिवारी, निवासी तरेडा नरियावां, थाना महेशगंज

8– विनोद कुमार मिश्र निवासी कुशहा, थाना महेशगंज।

एसपी ने आदेश जारी किया है कि नामित अधिकारी सम्बन्धित माफिया द्वारा अपराध से अर्जित चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी कर नियमानुसार उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी किया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 की उप धारा-01 के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही विधिसंगत, निष्पक्ष रूप से अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। प्रकरण महत्वपूर्ण है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता क्षम्य नही है। एसपी के इस आदेश से माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़ें मंझनपुर नगर पालिका के वार्डो में वितरित किया गया कम्बल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य