संवाददाता/ संजीत मिश्रा
जनपद /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत भगवतीपुर से आनापुर संपर्क मार्ग पर एक पुल बना हुआ है जो पुल पूर्ण रूप से टूटा हुआ है और रोड चौड़ीकरण में आ गई थी रोड का चौड़ीकरण भी किया गया पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा विधायक जी से कई बार ग्रामीणों ने कहा विधायक जी टालते रहे जबकि आए दिन इस नाले में राहगीर बाइक लेकर गिरते रहते हैं इस बात की जानकारी जब पत्रकार को ग्रामीणों ने दिया तो पत्रकार ने भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान फाफामऊ विधानसभा के विधायक से वार्ता किए वार्ता के दौरान विधायक जी ने जवाब दिया कि वह काम पीडब्ल्यूडी विभाग का है उसमें हम कुछ नहीं कर सकते पत्रकार जब विधायक जी से कहा कि आए दिन यहां घटना घटती रहती है और इस पुल के बन जाने से यहां हो रही घटना को रोका जा सकता है।
विधायक जी ने यह कहते हुए कन्नी काट दिया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को हम लेटर लिख कर भेज दिए हैं और अब जो भी कार्रवाई करना होगा पीडब्ल्यूडी विभाग करेगी पत्रकार द्वारा यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार है और आप यह कहते हुए कन्नी काट रहे हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्य है बताइए ऐसे विधायक जो जनता से वोट लेने के बाद जनता का कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसे विधायक से जनता क्या आशा कर सकती है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब विधायक जी को अवश्य देंगे ग्रामीणों में इस बात का भारी आक्रोश है की विधायक जी द्वारा बार-बार कहने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। फुल ना बनने की वजह से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।