भारतीय जनता पार्टी मवाना मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक के नेतृत्व मंडल की एक टीम द्वारा
थाना प्रभारी मवाना विशाल श्रीवास्तव जी का स्वागत किया।
मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक ने थाना प्रभारी से मवाना नगर में चल रही नाबालिक बच्चों द्वारा ई रिक्शा ऑटो के संचालक पर रोक लगाने की मांग की और मवाना नगर में बिना नंबर प्लेट की जो रिक्शा चल रही हैं उनको तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए बात की और रविवार को तहसील रोड पर जो पैठ लगाई जा रही है उसको भी सड़क पर नहीं लगे देने की थाना प्रभारी से बात की थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया इन तीनों बिंदुओं पर अमल किया जाएगा सोमवार या मंगलवार को श्रम विभाग की मेरठ से टीम बुलाकर ई रिक्शा ऑटो पर कार्रवाई की जाएगी और मवाना में बिना नंबर प्लेट नाबालिक बच्चों द्वारा कोई भी वहां नहीं चलने दिया जाएगा
मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक के साथ विनोद गुप्ता अनिल सक्सेना योगेश शर्मा अजय रस्तोगी नीटूपाल अरमान मौजूद रहे।
संवादाता मेरठ मवाना