Home » दुर्घटना » हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा नारंग में गौवंश वंश

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा नारंग में गौवंश वंश

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा नारंग में गौवंश वंश को उतारा मौत के घाट।

हस्तिनापुर थाना पुलिस में गोवंश का कराया मेडिकल परीक्षण चिकित्सा अशोक कुमार गिल की टीम ने किया गोवंश का म शीघ्र ही सौंपेंगे जांच रिपोर्ट।

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा नारंग में गोवंश को उतारा मौत के घाट जैसे ही इसकी सूचना हस्तिनापुर थाना पुलिस को लगी हस्तिनापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को दबा दिया, इसकी सूचना हिंदू संगठन के पदाधिकारी को लगी उसने तुरंत उच्च अधिकारियों को बताया उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए गौवंश को खुदवा कर उसका पोस्टमार्टम कराया पीएम करने पहुंचे डॉ अशोक गिल डॉक्टर संजीव कुमार डॉक्टर नाथन सिंह चिकित्सा टीम सैंपल लेकर चली गई और जैसे ही सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसका पता लगेगा,

 

ग्राम प्रधान ने बताया हमें इसका पता नहीं लगा लेकिन जैसे ही पता लगा हमने तुरंत कार्रवाई करने का को कहा हस्तिनापुर थाना पुलिस ने जय भगवान नामक युवक को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया रात्रि में ही पुलिस को जिसकी सूचना लगी हिंदू संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया।

संवाददाता मेरठ हस्तिनापुर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य