Home » टेक्नोलॉजी » मैडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जाँच करी

मैडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जाँच करी

मैडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जाँच करी

परीक्षितगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सठला में शिक्षा युवा सेवा समिति के नेतृत्व मे एक विशाल मैडिकल कैम्प आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव किशोर वाल्मीकि ग्राम प्रधान फिरोज खान डॉ जुनैद कुरैशी साजिद खान यूसुफ़ नेता आदि ने फीता काटकर किया मेडिकल कैम्प का संचालन शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष साजिद प्रधान ने किया कैम्प में सभी ग्राम वसियों ने हैल्थ चेकअप कराया मेडिकल टीम मै डॉ नेहा डॉ अफजाल डॉ उदित कुमार डॉ दीपक डॉ सीबा डॉ आदिल खान डॉ अफजल ख़ान आदि ने क़रीब 250 ग्रामीणों का हैल्थ चैकअप किया और दवा वितरण किया कैम्प में क़रीब 10 लोगो ने रक्त दान किया कैम्प को सफल बनाने में विभिन्न लोगो अरशद खान नईम खान मास्टर फैज़ल खान साकिब खान सैफुल्ला खान नबील खान कलाम खान नावेद कुरैशी इमरान खान शादाब खान डॉ नावेद खान जीशान खान हुजेफा खान नजीबुल्ला फ़िरासत खान आदि का सहयोग रहा

संवाददाता मेरठ परीक्षितगढ़

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य