महाकुंभ को स्वच्छ दिव्य व प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने हेतु मेला प्राधिकरण ने 1500 गंगा सेवा दूत की नियुक्ति की है
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के तीर्थराज प्रयाग में इस बार 144 वर्ष बाद महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना सुनिश्चित हुआ है। जिसको स्वच्छ दिव्य व प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने हेतु मेला प्राधिकरण प्रयागराज 1500 गंगा सेवा दूत की नियुक्ति की है। यह गंगा सेवा दूत विजय किरन आनंद मेला अधिकारी, आकांक्षा राणा मेला प्रभारी के निर्देशन में डॉक्टर आनंद कुमार प्रभारी स्वास्थ्य विभाग अबुल हसन पंचायती राज विभाग, हेमंत सिंह, अजय राणा, अंकित सिंह, शेखर सिंह, दिनेश सिंह, बलवंत सिंह चौहान सेक्टर प्रभारी के संयुक्त निर्देशन में 1500 गंगा सेवा दूत महाकुंभ प्रयागराज को स्वच्छ दिव्य व प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के साथ मेंले मे लगे टेंट व शौचालय की मॉनिटरिंग मोबाइल ऐप द्वारा एवं लोगों के व्यवहार में परिवर्तन कर महाकुंभ प्रयागराज को स्वच्छता का संदेश देने में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं यह गंगा सेवा दूत 25 सेक्टर में जो 4000 हेक्टेयर हेक्टेयर में महाकुंभ का आयोजन हुआ है।
आपको बताते चलें जिसकी मॉनिटरिंग सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे व शाम 4:00 से 10:00 तक करते हैं तथा प्रमुख पर्व स्नानों पर 24 घंटे मॉनिटरिंग व निगरानी करते हैं ग्रुप लीडर भीमसेन पटेल, शिवम शुक्ला, सुरेश कुमार पटेल, अमित कुमार तिवारी व अन्य गंगा सेवा दूत अरविंद कुमार मिश्रा, बालेंद्र पटेल, राजकुमार, राखी, रेखा, आरती, सुषमा, खुशबू, संगीता, पवन, सचिन, अजय, कृष्णागी मानवी संगीता नेहा भावना मुस्कान, रोहित आदि गंगा सेवा दूत का योगदान बहुत साराहनीय रहा है।
इसे भी पढ़ें ग्यारह हजार बोल्टेज की करेंट से झुलसा युवक