जनसत्ता कप के फाइनल मैच में उमड़ा जनसैलाब हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के सकरदहा में जनसत्ता कप का विजेता बना गत विजेता मादुपुर जनसत्ता कप के फाइनल मैच में उमड़ा जनसैलाब हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक जनसत्ता कप के फाइनल मैच की राष्ट्रगान के साथ हुई शुरुआत मुख्य अतिथियों ने काटे केक फाइनल मैच में मादुपुर व ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के बीच हुई कांटे की टक्कर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की टीम ने निर्धारित महेश यादव माही के शानदार 61 रन की बदौलत 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर बनाये 127 रन। जबाब में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मादुपुर की टीम ने विशाल यादव के शानदार 66 रन नाबाद की बदौलत 8वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को किया हासिल फाइनल मैच में इनामों की हुई बरसात देश के टेनिस स्टार प्लेयरों को देखने पहुंची हजारों की भीड़ फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले विशाल यादव को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले सत्यम पाण्डेय को दी गई मैन ऑफ द सीरीज दोनों टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी समेत दी गई तय नगद राशि। फाइनल मुकाबले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार की अगुवाई वाली बाघराय पुलिस रही मुश्तैद।
टूर्नामेंट में अपनी आवाज़ का जादू बिखरने वाले अंतराष्ट्रीय कमेंट्रेटर प्रेम कुमार व संजय बबलू, रोहित सिंह, सुनील बीडीसी ने दर्शकों का मनमोहा जनसत्ता कप टेनिस बॉल के प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंटों में शुमार जनसत्ता कप का आयोजन कराते हैं प्रतापगढ़ जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार सकरदहा के प्रधान सेवक व राजा भैया की पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय सिंह फौजी जनसत्ता कप के आयोजक संजय सिंह फ़ौजी ने सभी अतिथियों, दर्शकों, अंपायरों, कमेंट्रेटरों, स्कोररों, पुलिस प्रशासन के साथियों खिलाड़ियों, मीडिया कर्मियों, सहयोगियों समेत गाँव की सभी जनता जनार्दन का जताया आभार।
इसे भी पढ़ें महाकुंभ में सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा, छोड़ा महाकुंभ