परीक्षितगढ़ ब्लॉक के क्षेत्र नगला गोसाई में ग्राम पंचायत
ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का निरीक्षण किया गया
परीक्षितगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला गोसाई में सचिव/निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की मंडल स्तरीय समीक्षा की गई। सर्वप्रथम निदेशक पंचायती राज द्वारा ग्राम पंचायत नगला गोसाई से शुरू किए गए देश के प्रथम ग्राम पंचायत ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत नगला गोसाई में बने स्मार्ट क्लासरूम स्टूडियो का निरीक्षण एवं उससे जुड़े विकासखंड परीक्षितगढ़ के 20 स्मार्ट क्लास रूमों के 1000 बच्चों से लाइव संवाद किया गया। निदेशक पंचायती राज द्वारा स्मार्ट क्लासरूम स्टूडियो नगला गोसाई से प्रारंभ किए गए ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में सरकारी विद्यालयों के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया यह श्रेष्ठ प्रयास है। इसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधान नगला गोसाई श्रीमती सरिता सिंह की सराहना की। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत परीक्षितगढ़ रामनरेश एवं ग्राम पंचायत सचिव विनीत कुमार को ग्राम पंचायत नगला गोसाई को थीम के आधार पर नेशनल अवार्ड दिलाए जाने हेतु थीम वाइज कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगला गोसाई स्मार्ट क्लास रूम में बैठकर विकासखंड परीक्षितगढ़ में पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की वीडियो देखी।वही शूटिंग रेंज में कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक पंचायती राज, उपनिदेशक पंचायती राज, ब्लॉक प्रमुख चौधरी ब्रहम सिंह एवं ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत नगला गोसाई में ग्राम निधि से निर्मित देश की प्रथम 10 मीटर एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया। तथा उपनिदेशक पंचायत राज मनीष कुमार के साथ शूटिंग रेंज में निशाना साधा। निरीक्षण/ मंडलीय समीक्षा बैठक में मेरठ मंडल के जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं जनपद मेरठ के समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे। एडीओ पंचायत परीक्षितगढ़ रामनरेश ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता सिंह, चौधरी अरुण कुमार सिंह एवं इंटरनेशनल शूटर चौधरी अंकुर सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ललित चेयरमैन मोहित भाटी नरेंद्र ठेकेदार राजीव इंद्राज एडीओ पंचायत अजय कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नकुलधामा सचिव अमित अहलावत शशिकांत संदीप सिंह देवेंद्र कुमार सचिन कुमार राजीव पाल अभिषेक भारती आदि मौजूद रहे
संवाददाता मेरठ /परीक्षितगढ़