Home » दुर्घटना » परीक्षितगढ़ नगर में एक स्कूल की वैन में लगी आग

परीक्षितगढ़ नगर में एक स्कूल की वैन में लगी आग

परीक्षितगढ़ नगर में एक स्कूल की वैन में लगी आग

 

परीक्षितगढ़ नगर में एक स्कूल की वेन में आग लगने से अफरा तफरी मच गई वैन में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह कूद कर जान बचाई मौके पर जमा सैकड़ो लोगों द्वारा आग पर काबू पाने कि कोशिश कि वही सड़क पर वेन में आग लगने से दोनों तरफ भारी जाम लग गया। खजूरी स्थित गौरी इंटरनेशनल स्कूल की मैजिक एक्सप्रेस वेन यूपी 15 एफ टी 6888 से स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा शिक्षक रामदास रवि व शिक्षिका सरिता शर्मा क्षेत्र के गांव में स्कूल के प्रचार के लिए गए थे वेन उनका चालक विजयपाल चला रहा था तभी नगर में थाने के सामने पहुंचते ही अचानक वेन के अगले हिस्से में आग लग गई जिससे गाड़ी में मौजूद स्टाफ किसी तरह जान बचाकर बाहर कूद गया वहीं चालक ने भी गाड़ी बंद कर छोड़ दी मगर गाड़ी धू धू कर जलने लगी। थाने से तत्काल उप निरीक्षक राजकुमार मय कार्यालय स्टाफ एच एम अजीत बालियान मुंशी विनय कुमार मुंशी अनिल कुमार कंप्यूटर मुंशी दीपक कुमार महिला हेल्प डेस्क से महिला कांस्टेबल ज्योति व एच एम राहुल कुमार सहित अग्नि समन उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंचे व एक बहुत बड़ी जनहानि होने से बचाया। वहीं कोई हताहत नहीं हुआ यह गनीमत रही चालक विजयपाल ने बताया कि गाडी थाने के सामने जलने कि घटना होंने के कारण पुलिस का बहुत सहयोग मिला जिस कारण आग कि घटना पर काबू पाने में सफल रहे, वही पूरे क्षेत्र में पुलिस की भूरी भुरी प्रशंशा की गई

संवाददाता  मेरठ/ परीक्षितगढ़

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश /प्रयागराज उत्तर प्रदेश प्रयागराज