Home » सूचना » महाकुंभ में आएंगे उद्योगपति गौतम अडानी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

महाकुंभ में आएंगे उद्योगपति गौतम अडानी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

उद्योगपति गौतम अडानी भी महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में पूरे विश्व में महाकुंभ की भव्यता की चर्चा है। महाकुंभ में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सात समंदर पार के लोग भी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति के गुण गा रहे हैं। संगम नगरी में हर दिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।इसी क्रम में उद्योगपति गौतम अडानी भी महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए कल मंगलवार संगम नगरी पहुंचेंगे।

गौतम अदाणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसके के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे।अदाणी समूह इस बार महाकुम्भ में इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। इसके अतिरिक्त गीता प्रेस के साथ मिलकर अदाणी समूह एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है।

बता दें कि संगम नगरी में देश और दुनिया के नामचीन हस्तियां पहुंच रही हैं। Apple की मालकिन लॉरेन पॉवेल भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं। 10 देशों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिमंडल भी महाकुंभ में पहुंचा।इनमें से 21 विदेशी मेहमानों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आज सोमवार सुबह से 22.79 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने संभावना है। इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा दुरुस्त किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें शिक्षक की मौत पर शोक की लहर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News