Home » ताजा खबरें » पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी

पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात कवि एवं औद्योगिक विकास मंत्री एक साथ संगम के पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ नगर में 21 जनवरी 2025 को संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ संगम के पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगाई। इस अवसर पर मंत्री नंदी ने प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व राष्ट्रपति और डॉ. कुमार विश्वास का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ संगम की पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया। इस दौरान मंत्री नंदी ने स्वयं उनका हाथ पकड़कर स्नान में सहयोग किया। स्नान के बाद मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सपरिवार मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा-अर्चना की। उन्होंने महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक धरोहर और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्कृष्ट उदाहरण है। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को देश के आर्थिक विकास के लिए गेम चेंजर बताया।

इसे भी पढ़ें 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News