विद्युत सप्लाई न मिलने से किसानों की फसल हो रही बर्बाद
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में एक तरफ सरकार किसानों के तरक्की के लिए तमाम कानून नियम बना रही लेकिन पावर हाउस भरसवा से नलकूप की विद्युत सप्लाई 8 घंटे दी जा रही है जबकि विद्युत सप्लाई ज्यादा दिए जाने का नियम है इतना ही नहीं इसके बाद भी सप्ताह में दो-तीन दिन दो फेस विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे किसानों के नलकूप नहीं चल रहे हैं।
आपको बताते चलें नलकूप ना चलने से किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है किसानों के खेत की फसल की सिंचाई न होने से फसल बर्बाद हो रही है जिससे क्षेत्र के सैकड़ो किसान परेशान है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों की इस गंभीर समस्या का समाधान करते नहीं दिखाई पड़ रहे हैं इलाके के किसानों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि विद्युत सप्लाई की व्यवस्था में सुधार किया जाए और किसानों को एक रोस्टर बना करके नलकूप के लिए प्रतिदिन 3 फेस 12 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जाए जिससे नलकूप चल सके और किसानों के फसल की सिंचाई हो सके।
इसे भी पढ़ें अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामराज में प्रथम