Home » क्राइम » विक्रय भूमि पर विक्रेता ने किया फर्जीवाड़ा

विक्रय भूमि पर विक्रेता ने किया फर्जीवाड़ा

विक्रय भूमि पर विक्रेता ने किया फर्जीवाड़ा, जमीन रजिस्ट्री करने के बाद भी विक्रेता ने पीड़ित से लिया पैसा

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव निवासी पंचम लाल उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र शारदा प्रसाद व नरेंद्र कुमार चौरसिया उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र बजरंगबली व रामचंद्र चौरसिया उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र बजरंगबली और निर्मला देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी बजरंगबली निवासी गांव चक नगर प्रथम मंझनपुर थाना मंझनपुर ने आरोपी से जमीन खरीदने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि कोर्रो गांव की आराजी संख्या 1602 रकबा 0.2380 हेक्टर मेरे पास जमीन मौजूद है जिसमें से तीन विश्व छः धूर जमीन बेचने के लिए कहा और 10 लाख रुपए में जमीन तय हो गई बयाना के रूप में 28 जनवरी 2023 को ₹50000 दिया और 13 मार्च 2023 को ₹50000 नगद ₹10 के स्टांप पेपर पर मैं गवाहन श्याम नारायण कमलेश कुमार नरेश कुमार के सामने पैसा दिया।

आपको बताते चलें कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी ने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर 220000 रुपए और मांगा और कहा कि मेरी मां की तबीयत ठीक हो जाने के बाद मै बैनामा कर दूंगा पीड़ित ने विश्वास करके ₹220000 दे दिया पीड़ित ने जब जमीन को बैनामा करने के लिए कहा तो आरोपी आना कानी करने लगा पीड़ित को शंका हुई तो खतौनी निकाल कर देखा तो 13/11/ 2020 को ही आरोपियों ने सुभाष चंद्र अग्रहरी के नाम विक्रय कर दिया था पीड़ित ने अपना रुपया मांगने के लिए दौड़ लगाई तो आरोपी ने एक्सिस बैंक का फर्जी हस्ताक्षर कर पीड़ित को चेक दे दिया पीड़ित ने जब बैंक में चेक लगाया तो शाखा प्रबंधक ने वापस कर दिया कि इसमें सही से सिग्नेचर कर के लाओ तब बैंक चेक लेगा पीड़ित ने आरोपी को फोन किया तो आरोपी ने कहा शाम के समय मेरे घर आओ मैं नगद पैसा दे दूंगा।

शाम के समय पीड़ित आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को गाली गलौज करने लगे पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो उपरोक्त दबंगों ने मारपीट पर आमदा हो गए पीड़ित ने मंझनपुर थाना में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय के आदेश पर हरकत में आई मंझनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें करारी में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स विभाग की छापे मारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News