धनगर समाज की समस्या को कोई भी सरकार सुनने को तैयार नहीं आखिर क्यों?
राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सरकार की क्या है मनसा, आखिर कब तक धनगर समाज न्याय के लिए दर-दर भटकता रहेगा
राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कई बार उत्तर प्रदेश सरकार को शासन आदेश हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट का आदेश का फोटो कॉपी देकर भली भांति ज्ञात करते रहे लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इसी बीच समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ असीम अरुण द्वारा धनगर जातियों के प्रमाण पत्र के संबंध में गलत टिप्पणी कर दी।
श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा जिला अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को धनगर समाज के लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा और असीम अरुण का पुतला फूंक धनगर समाज के लोगों ने समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ असीम अरुण द्वारा धनगर समाज की अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के जारी करने के संबंध में गलत व संवैधानिक टिप्पणी किया है जिसके कारण धनगर गडरिया समाज के लोगों में भारी आक्रोस है तथा धनगर समाज मांग करता है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ इनको तत्काल पद से हटाकर इनके विरुद्ध संवैधानिक कार्रवाई करें यदि इन्हें पद से हटाया नहीं गया तो धनगर समाज के लोग धरना प्रदर्शन वा चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे
वहां पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्जुन सिंह धनगर, प्रदेश संगठन महामंत्री डॉक्टर फूलचंद धनगर, मंडल प्रभारी प्रयागराज श्री छोटेलाल पाल एडवोकेट, बालमुकुंद धनगर अंजाना जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार धनगर ,एवं पूर्व जिला अध्यक्ष पारस धनगर ,विनोद कुमार पाल महासचिव प्रतापगढ़, युवा जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ पत्रकार राम भुवाल पाल धनगर , अशोक पाल धनगर,डीयल पाल, राधेश्याम धनगर, चंद्रकेश पाल धनगर एडवोकेट, रतिपाल, जंग बहादुर पाल धनगर, समरजीत धनगर, विजय पाल धनगर, जानकी पाल धनगर महिला अध्यक्ष बिहार, नन्हे पाल, बहुत से धनगर समाज के लोग वहां पर उपस्थित रहे।
पत्रकार राम भुवाल पाल
इसे भी पढ़ें पुलिस लाइन में चौथी मंजिल से गिरकर महिला मजदूर की मौत