लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के लिए विधायक निधि बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया है बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ निधि बढ़ाने के साथ उनके कुछ अधिकार भी बढ़ा दिया गया यूपी कैबिनेट अब छोटे शहरों में भी शुरू हो सकेगी टाउनशिप योजना यूपी कैबिनेट ने दी मंजूरी बड़े शहरों के साथ ही अब छोटे शहरों में भी आवासीय कालोनियां बनाई जा सकेंगी सरकार ने इंट्रीगेटेट टाउनशिप नीति 2014 विधायक तालाबों के पुनरुद्धार वृक्षारोपण पार्कों के निर्माण जिम और ओपन जिम स्वच्छता उपकरणों कृषि उपकरणों और गोवंश एंबुलेंस खरीद के लिए भी राशि दे सकेंगे मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में विधायक निधि बढ़ाने का ऐलान किया था यह व्यवस्था चालू वित्त वर्ष से ही शुरू हो जाएगी।
मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि विधान मंडल के सदस्य विधायक निधि से शिक्षण संस्था के भवनों का निर्माण सेफ गार्डेंस के साथ प्रधानाचार्य प्रबंधक के माध्यम से भी करा सकेंगे राजकीय अनुदान प्राप्त या मान्यता प्राप्त हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों में आवश्यक फर्नीचर पुस्तके कंप्यूटर खरीद की व्यवस्था से अनुदान शब्द को हटाया गया है।
उन्होंने बताया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र का प्रारूप तैयार करने और स्वीकृति के बाद अधिकतम 3 माह के विलंब शुरू कराना होगा विधायक निधि से विद्यालयों में आधारभूत संरचना का निर्माण समुदायिक भवन पंचायत घर बरात घर का निर्माण ग्रामीण संपर्क मार्ग निर्माण सौर ऊर्जा संपन्न स्थापना ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों के उद्धार के लिए भी राशि दे सकेंगे कैबिनेट के विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी सिद्धांतों को मंजूरी इसके तहत अब विधायक और विधान परिषद सदस्य विधायक निधि से संयुक्त रूप से किसी परियोजना का चयन कर सकेंगे वहीं 2500000 रुपए से अधिक की राशि कन्वेंशन सेंटर स्पोर्ट कांप्लेक्स या सभागार सहित अन्य अवस्थापना परियोजना के लिए दे सकेंगे।
संवाददाता /संजीत मिश्रा
1 thought on “उत्तर प्रदेश में विधायकों की बढ़ा दी गई विधायक निधि”
I’m really enjoying the theme/design of your web site.
Do you ever run into any web browser compatibility
issues? A handful of my blog readers have complained about my website not operating correctly in Explorer but looks
great in Safari. Do you have any tips to help fix this problem?