Home » दुर्घटना » महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो और डीसीएम की आमने सामने जोरदार टक्कर

महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो और डीसीएम की आमने सामने जोरदार टक्कर

महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे मैनपुरी जिले के श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटना होने से दो की मौत 

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना इलाके के अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर क्षीड़ा में हुई घटना श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो और डीसीएम आमने सामने की टक्कर दो की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल। स्थानीय सीएचसी में हुआ प्राथमिक इलाज छह घायल मेडिकल कालेज रेफर, दो की मौत, दो की हालत गंभीर स्कार्पियो ड्राइवर को नींद आने से हुई दुर्घटना।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल प्रयागराज से अयोध्या जा रही थी स्कार्पियो अयोध्या की तरफ से आ रही थी डीसीएम कोहड़ौर थाना इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर क्षीड़ा में हुई घटना।

इसे भी पढ़ें महिलाओं के अधिकारों में ही शामिल है स्वच्छता का अधिकार- हेमेन्द्र कुमार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News