Home » क्राइम » प्रतापगढ़- विकास के नाम पर सरकारी धन का किया जा रहा बंटाधार

प्रतापगढ़- विकास के नाम पर सरकारी धन का किया जा रहा बंटाधार

प्रतापगढ़: आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा तरौल सरकारी धन का बंटाधार किया जा रहा है। साथ ही आपको बताते चलें कि “ब्लाक के कर्मचारी व सहायक तकनीकी अधिकारी की मिलीभगत से तरौल ग्राम प्रधान पति राजेश यादव द्वारा एक ही समतलीकरण अब्बास अली मेडबंदी, किया गया दो लेबर 2 दिन अक्टूबर 2022 में किया गया था जिसकी पेमेंट ₹2130 रुपए हो गई ।मार्च 2023 में भरा गया 3/5/2023 को, भुगतान हो गई लेकिन इतने में कहां हो सकता है।

भुगतान उसी कार्य को लेकर फिर से ब्लॉक के तकनीकी सहायक विजय शंकर मिश्रा सहायक सचिव सेक्रेटरी द्वारा सिग्नेचर किया जाता है। जिसका मास्टर रोल फिर से बनाया जाता है 23/5/2023 से 5/6/2023 तक , टोटल फर्जी जिसकी फोटो लोगों के कैमरे में कैद थी लेबर का पता भी नहीं था केवल कागज पर भुगतान होता है, तत्पश्चात जिसकी लोकल मीडिया द्वारा खबर भी प्रकाशित की गई थी ।खबर की असर के जिस पर पहुंचे केवल कुछ लेबलों को लेकर तकनीकी सहायक विजय शंकर मिश्रा व ग्राम प्रधान पति और कुछ लेबर द्वारा फोटो खिंचवा कर केवल ग्रुप बाजी होती है जिसकी पेमेंट 20 तारीख को लगभग ₹61180 का भुगतान हो जाता है, तब भी ब्लॉक के तकनीकी सहायक जो बिना देखे करते हैं

 मिलीभगत से , लगभग 11 लेबरों का मजदूरी लिस्ट फॉरवर्ड कर दी गई है जिसने पेमेंट ₹35420 फिर से दिखाया गया है जिसका मास्टर रोल 22/6/2023 को दिखाया गया है कितनी बड़ी भ्रष्टाचार मिलकर बंदरबांट किया जा रहा है जिस तरह से पहली बार सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित की गई थी तब गलत साबित करने के लिए तकनीकी सहायक व ग्राम प्रधान और कुछ लेबरों द्वारा बने हुए मेड़बंदी पर केवल मिट्टी डलवा देते हैं और कुछ देर बाद स्थल से अपने घर के स्थल निकल जाते हैं केवल फोटो खिंचवाने का समय निकाला गया था उपरोक्त में इसको भी कैमरे में कैद कर ली गई थी और उसके बाद सर जी पेमेंट टोटल फर्जी पेमेंट किया जा रहा है इस तरह से सरकार की नीतियों को फेरबदल करने का ग्राम प्रधान वर्क तकनीकी सहायक जो बिना देखे लगातार यम भी करते हैं किस तरह से मिलकर बंदरबांट किया जा रहा है।

इस तरह से जिले के तेजतर्रार नेक ईमानदार नए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का आगमन हुआ है तो इस तरह से कैसे कर सकते हैं भ्रष्टाचार बड़ा सवाल ब्लाक के कर्मचारी व तकनीकी सहायक सचिव ग्राम प्रधान पति भ्रष्टाचार बड़ा सवाल कैसी होगी जांच कब लेंगे जिले से लेकर डीसी मनरेगा बड़े बड़े अधिकारी प्रतापगढ़ से यह खबर कितनी सत्यता है जिले के अधिकारी इस पर गंभीरता से जांच करेंगे तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

रिपोर्टर करन कुमार विश्वकर्मा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News