मुरादाबाद में आईपीएस रोहन झा खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में तैनात ट्रेनी आईपीएस रोहन झा की हरकतें इन दिनों चर्चा का विषय बन गई हैं खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने वाले इस आईपीएस ने पुलिस विभाग और शहर को हिलाकर रख दिया है. उनकी गतिविधियां इतनी विचित्र रहीं कि पुलिस महकमे में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।
शुरुआत 23 जनवरी की रात से हुई, जब रोहन झा ने परेड ग्राउंड में गाड़ी चलाई, कपड़े उतारे और मिट्टी में लोट लगाए. अगले दिन, उन्होंने मुंशी को अपने आवास पर बुलाकर बंद किया और मरे हुए चूहों की गर्दन दिखाते हुए कहा हवन करेंगे, और इन्हें जिंदा करेंगे मुंशी ने भागकर RI को सूचना दी।
इसके बाद एसपी ट्रैफिक के ऑफिस में तोड़फोड़ और कर्मचारियों की पिटाई ने मामले को और गंभीर बना दिया महिला आईपीएस से बदसलूकी और कर्मचारियों को धमकाने के बाद उन्हें साइकेट्रिक वार्ड में एडमिट कराया गया रोहन झा को 10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है, और उनके परिवार को सूचित किया गया है. इस पूरे मामले ने मुरादाबाद पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. पुलिस लाइन से लेकर शहर तक, IPS रोहन झा की अजीब हरकतों के किस्से चर्चाओं में हैं।
इसे भी पढ़ें 25 हजार का ईनामियां अन्तर्जनपदीय गैंगस्टर बदमाश गिरफ्तार