करारी कस्बा की दुकान में हुई चोरी का हुआ खुलासा, दुकान में काम करने वाला ही निकला चोर, चोरी का खुलासा करते हुए सामान हुआ बरामद
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे में प्रदीप कुमार केसरवानी पुत्र राजा राम केसरवानी निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर ने अपने घर पर ही परचून की दुकान खोल रखा है जो राजा राम प्रदीप कुमार के नाम से चल रही है पीड़ित अपनी दुकान में सूरज रैदास पुत्र लाल मन निवासी गांव शाहपुर टिकरी थाना करारी जनपद कौशांबी को लगभग 7 वर्ष से नौकर के रूप में रखा है काफी समय से काम करते रहने की वजह से पीड़ित उस पर पूर्ण रूप से विश्वास रखता था।
आपको बताते चलें कई बार दुकान के गोदाम आदि का भी सूरज ताला बंद करता था 4 दिसंबर 2024 को समय लगभग 7:00 बजे प्रतिदिन की तरह पीड़ित ने अपनी दुकान खोला तो देखा कि गोदाम में रखा हुआ सिगरेट, उड़द की दाल रिफाइंड, शैंपू, दाल, गुटका, सोयाबीन, इलायची, गोल्ड फ्लैक, आशा तंबाकू, आशा गुटका आदि कई सामान गायब मिला पीड़ित ने अपने घर और नौकर सूरज से इस बारे में पूछताछ किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली उसी दिन शाम के समय 6:00 बजे दुकान बंद करने के समय सूरज जब घर जाने लगा तो पीड़ित ने अपने छत से देखा कि गोदाम के पीछे वाली गली में सूरज छोटी इलायची व दाल अपनी बाइक में लेकर चोरी करके जा रहा था पीड़ित ने सूरज को रोकाया लेकिन वह नहीं रुका तभी से सूरज आज तक दुकान नहीं आया और न हीं अपने घर पर रहता है पीड़ित ने अपने सामान की जानकारी किया तो पता चला कि सूरज ने उपरोक्त सामानों को अनुज जायसवाल उर्फ प्रिंस पुत्र चंदर जायसवाल निवासी गुलाम नूर का पूरा थाना करारी कौशांबी व अंशु केसरवानी पुत्र पप्पू निवासी थाबा अलावलपुर करारी की दुकान में छुपाया है पीड़ित ने नौकर सूरज के विरुद्ध करारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें आईपीएस रोहन झा की अजीबो-गरीब हरकतें महकमे में खलबली