Home » ताजा खबरें » प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालुओं की मौत पर उठे गंभीर सवाल सरकार पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप

प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालुओं की मौत पर उठे गंभीर सवाल सरकार पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप

श्रद्धालुओं की गणना घंटों में होती है जब मौत की गणना की आई तो प्रशासन को 16 घंटे का वक्त लग गया -शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ के दौरान स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की गणना घंटों में होती है, लेकिन जब बात मौत की गणना की आई, तो प्रशासन को 16 घंटे का वक्त लग गया। इस देरी को लेकर लोगों में आक्रोश है और सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। मृतकों की पुष्टि में देरी ने इस पूरी घटना को संदिग्ध बना दिया है। घटना के बाद संत समाज और श्रद्धालु भड़क उठे हैं। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार ने सनातन धर्म और संतों के साथ बड़ा धोखा किया है। श्रद्धालु आक्रोशित होकर सवाल उठा रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद सरकार ने सत्य को छुपाने का प्रयास क्यों किया।

झूठ बोलने वाली सरकार हमें प्रार्थना तक का अवसर नहीं दिया शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस मुद्दे पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं। इतनी बड़ी घटना घट गई और सरकार ने हमसे झूठ बोला कि कुछ हुआ ही नहीं! मृतकों के लिए हमें प्रार्थना करने का अवसर तक नहीं दिया गया उपवास भी कर सकता था।। यह सरकार मौतों को छिपा रही है। योगी सरकार को इसी महाकुंभ में इस्तीफा देना चाहिए।

सरकार पर लापरवाही और कुंभ प्रशासन पर उठे सवाल

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार विफल होती नजर आ रही है। व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहा है महाकुंभ जैसे विराट आयोजन में इस तरह की घटनाओं को छिपाने का प्रयास न केवल प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है, बल्कि सरकार की नीयत पर भी सवाल खड़े करता है। श्रद्धालु सरकार से जवाब मांग रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर महिला सहित दो घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर महिला सहित दो घायल

स्विफ्ट कार की खोज जारी दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पाल