Home » क्राइम » स्कूल जा रही शिक्षिका के साथ हुई दर्दनाक घटना, सुनकर काप जाएगी रूह

स्कूल जा रही शिक्षिका के साथ हुई दर्दनाक घटना, सुनकर काप जाएगी रूह

स्कूल जा रही शिक्षिका के साथ हुई दर्दनाक घटना, सुनकर काप जाएगी रूह।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में गुरुवार को दिल को झकझोर देने वाली घटना घटी। एक सिरफिरे आशिक ने स्कूल जा रही शिक्षिका को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। जिसके कारण शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई।आपको बता दें कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में प्रेमी भी झुलस गया है। गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली पुख्ता खाम गांव के रज्जन यादव की बेटी नीलू यादव (22)

गांव के ही सीएल यादव स्कूल में पढ़ाती थी। रोज की तरह नीलू गुरुवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे स्कूल जा रही थी।रास्ते में रोककर चंदौका गांव निवासी विकास यादव (30) ने नीलू के ऊपर पेट्रोल फेंककर माचिस जला दिया।नीलू के शरीर के ऊपर से आग की लपटें उठने लगी।नीलू जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगी,लेकिन विकास पर तो हैवानियत सवार थी, नीलू को भागने भी नहीं दे रहा था।आग लगने के बाद नीलू विकास से चिपक गई, जिससे विकास भी बुरी तरह से झुलस गया।पास ही गेंहू के खेत में नीलू पूरी तरह जल गई और दम तोड़ दिया। आग की लपटों और चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे,लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही कोहड़ौर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की भयावहता को देखते हुए आला अफसरों को भी मामले की जानकारी दी। साथ ही सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।घटना स्थल से नीलू और विकास का मोबाइल, एक बोतल ज्वलनशील पदार्थ और विकास की बाइक बरामद हुई है।

आपको बता दें कि नीलू की 24 फरवरी को तिलक और दो मार्च को शादी होनी थी। अमेठी जिले के भादर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में नीलू की शादी तय थी।विकास यादव नीलू से एकतरफा प्यार करता था। नीलू का ननिहाल चंदौका गांव में है। चंदौका का ही रहने वाला विकास एक साल पहले तक नीलू के साथ ही विद्यालय में पढ़ाता था। नीलू लगभग छह साल से स्कूल में पढ़ा रही थी। नीलू अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी। इस प्रेम प्रसंग के बारे में नीलू के घर वालों को कुछ पता नहीं था। विकास ने अचानक कदम उठाया तो वह सन्न रह गए।

इसे भी पढ़ें भगवती प्रसाद ओझा इण्टर कालेज में इण्टर मीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News