पीड़ित के साथ धोखाधड़ी व कूट रचना और विश्वास घात करके विक्रय मूल्य न तो पीड़ित के खाते में दिया और न ही नगद दिया
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी कमलजीत राय पुत्र भगवत राय श्रीवास्तव ने अपनी पैतृक भूमि गाटा संख्या 549 रकवा 0.379 स्थित ग्राम सालवाहन परगना अठेहा तहसील लालगंज की जमीन को अपने कर्ज अदायगी के लिए 14 लाख रुपए में जितेंद्र सोनी पुत्र रामकिशोर सोनी निवासी सालवाहन थाना उदयपुर से तय किया और उक्त भूमि का विक्रय पत्र जितेंद्र सोनी के पक्ष में 1 दिसंबर 2023 को निष्पादित कर दिया लेकिन जितेंद्र सोनी ने पीड़ित के साथ धोखाधड़ी व कूट रचना और विश्वास घात करके विक्रय मूल न तो पीड़ित के खाते में दिया और न ही नगद दिया संभ्रांत लोगों के दबाव बनाने पर उपरोक्त जितेंद्र सोनी धोखाधड़ी छल कपट एवं कूट रचना करके अपने बैंक आफ बड़ौदा शाखा का एक चेक पीड़ित को ₹500000 का प्रदान किया 15 -20 दिन के बाद पीड़ित ने जब बैंक में चेक लगाया तो पता चला कि जिस चेक को आरोपी ने पीड़ित को दिया था उसे लाक करवा दिया पीड़ित ने जब उपरोक्त जीतेंद्र सोनी से कहा तो क्रेता आश्वासन देता रहा लेकिन पीड़ित को धनराशि नहीं दिया पीड़ित ने 06/09/2024 को स्थगित करा दिया।
आपको बताते चलें जितेंद्र सोनी ने 28 अक्टूबर 2024 को ट्रैक्टर लेकर अपने अन्य साथियों तथा अज्ञात लोगों के साथ उक्त भूमि पर कब्जा करने के नियत से ट्रैक्टर चलाने का प्रयास कर रहा था पीड़ित के विरोध करने पर उक्त लोग उत्तेजित होकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे जितेंद्र सोनी ने दिनांक 27 11 (2024 को 5.5 लाख रुपए पीड़ित के खाते में भेजा पीड़ित का अभी शेष रुपए साढे आठ लाख रुपये बाकी है 8.5 लाख रुपए न देने के चक्कर में क्रेता जितेंद्र सोनी पीड़ित को आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित ने जितेंद्र सोनी के विरुद्ध उदयपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें बंसत पंचमी के पर्व पर सभी अखाड़े करेंगे पवित्र संगम में दिव्य अमृत स्नान