Home » ताजा खबरें » रामवनगमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित चल रहे निर्माण कार्य के सम्बन्ध में की गई बैठक

रामवनगमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित चल रहे निर्माण कार्य के सम्बन्ध में की गई बैठक

रामवनगमन मार्ग के निर्माण कार्य के सबंध में कार्यदाई संस्थाओं एवं संबंधित अधिकारियों के साथ हुई बैठक

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत राम वनगमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित चल रहे निर्माण कार्य के सम्बन्ध में शासकीय विभागों के कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता, एन0एच0आई0 को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राम वनगमन मार्ग में जहॉ-जहॉ पर भी रूट डायवर्जन किया गया है, वहॉ पर क्रोमियम/रिफलेक्टर/साइनेज, सकेंतक बोर्ड अवश्य लगवाये जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्नान पर्व दिनांक 12 फरवरी एवं 26 फरवरी 2025 के दिन रामवनगमन मार्ग के निर्माण कार्य में लगे बड़े वाहनों जैसे-डम्फर, ट्रक आदि को संचालित न किया जाय, इनको बन्द रखा जाय, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में अव्यवस्था एवं कोई परेशानी न होने पाये। उन्होंने अधिकारियों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दियें बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार, सहायक अभियन्ता राम वन गमन मार्ग वीरेन्द्र सिंह, नितिन कुमार, अवर अभियंता एवं सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें मंझनपुर कस्बे में एएसपी, सीओ ने भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र और बाजार में किया पैदल भ्रमण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News