Home » सूचना » जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न

बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के दियें निर्देश

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मंझनपुर के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दियें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1559 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 23 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से श्रम विभाग के-04, कृषि विभाग के-06, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के-06, अग्निशमन विभाग के-01, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 के-01, ग्राउण्ड वाटर विभाग के-02 एवं बाटमाप विभाग के-01 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर लम्बित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सीएम युवा योजना, पीएम सूर्यघर योजना एवं अपार आईडी योजना के अन्तर्गत लोगों को लाभान्वित कराये जाने तथा अपने-अपने वार्डों का भ्रमण कर सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारियों को दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांश एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी अरविन्द केसरवानी नीरज बनारसी प्रवेश केसरवानी एवं शिवम केसरी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें रामवनगमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित चल रहे निर्माण कार्य के सम्बन्ध में की गई बैठक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News