विद्युत विभाग की अनियमितता खुलकर आई सामने
प्रिंस रस्तोगी की रिपोर्ट
मवाना। मवाना कस्बे में विद्युत विभाग की अनियमितता के कारण खंभे जर्जर होकर गिरने को तैयार है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी जनता की इस समस्या का निवारण नहीं कर रहे है। बुढा पीर के पास बचत कॉलोनी में खंबा गिरने को तैयार है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है। मवाना कस्बे की रामबाग कॉलोनी में खंबा गलकर गिरने को तैयार है लेकिन विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा। कॉलोनी में रहने वाले प्रिंस रस्तोगी, पियूष गुप्ता ने बताया कि कई बार लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी ठीक है कर देंगे का पहाड़ा पड़कर भेज देते हैं। आज भी मकान पर खंबा गिरने को तैयार है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।
इसे भी पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे प्रयागराज
Post Views: 129