Home » शिक्षा » एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल, मवाना मे कक्षा 12

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल, मवाना मे कक्षा 12

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल, मवाना मे कक्षा 12 के विदाई समारोह का आयोजन किया गया

 

 

विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी पूरी व्यवस्था कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 12 के हैड बॉय, हैड गर्ल व प्रधानाचार्य श्री विकास जयरथ ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात कक्षा 11 के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कक्षा 12 के शुभ रस्तोगी ने विद्यालय में बिताए वर्षों के अनुभव को बड़े ही भावनात्मक रूप से कविता के रूप में प्रस्तुत किया। कक्षा 12 के बच्चों को मंच पर बुलाकर उन्हें एक-एक शीर्षक व उपहार दिया गया। कार्यक्रम में कक्षा 12 के बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। बेस्ट ड्रैस के लिए सार्थक रस्तोगी व अधिकतम उपस्थिति के लिए आयुष त्यागी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने शब्दों में बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की जिया डागर, गौरी एवं भावना ने किया व इसे सफल बनाने में कक्षा 11 की कोमल व शिक्षिकाओं में श्रीमति बरखा व श्रीमति एकता व अन्य स्टाफ का योगदान रहा।

संवाददाता  मवाना मेरठ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News