प्रयागराज – 26 वर्ष पहले स्टांप पर खरीदी गई जमीन पर विक्रेता कर रहा है दावा, 26 वर्ष पहले खरीदी गई जमीन पर करता कर रहा है निर्माण विक्रेता गिरता है दीवाल
उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज ग्राम सभा माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर के निवासी स्वर्गीय प्यारेलाल पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल को पैसों के अति आवश्यकता थी वह अपनी जमीन को गांव के ही जमुना पुत्र राम गरीब को अपनी जमीन को 15/12/1999 बेच दी। तभी जमुना पुत्र राम गरीब ने उस जमीन पर खपरैल का मकान बनाया। जब मकान के पीछे खाली जमीन में नया निर्माण करने लगे तो प्यारेलाल के पुत्र एवं पुत्र वधू घर बनाने से मना करने लगे जिससे परेशान होकर जमुना प्रसाद ने थाने में एप्लीकेशन देते हुए उन्होंने बताया कि आज लगभग 26 साल पहले मैं स्टांप पर जमीन खरीदी थी आर्थिक तंगी होने के कारण में पूरी जमीन पर मकान नहीं बन पाया था जब आवश्यकता हुई तो मैं मकान बनाना शुरू किया तो इन लोगों ने मेरे मकान की ईंटों को उखाड़ फेंकने लगे। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन जब पहुंचा तब स्वर्गीय प्यारेलाल के पुत्र वधू और बेटों ने कहा कि मैं इनको मकान किराए पर दिया था लेकिन किराए की बात पुष्टि नहीं हो पाई। लेकिन वह मकान बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं प्रशासन के सामने उन्होंने बनाने को कहा लेकिन जाने के बाद फिर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। लेकिन बड़ी मकसद के बाद उन्होंने घर का निर्माण करवा रहे हैं । इसी क्रम में स्वर्गीय प्यारेलाल पुत्र बाबूलाल से 1997 में राम लखन हरिजन पुत्र सरजू प्रसाद व बृजमोहन माली पुत्र बेनी माधव ने भी 1997 में आदि लोगों ने स्टांप पर जमीन खरीदी गई थी।
इसे भी पढ़ें गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न